आज MPऔर UP के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली, शहडोल और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. सीएम के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर इन जिलों में तैयारियां हो गई हैं.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके पहले राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रमों के आयोजन कर रही है. मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली और शहडोल में आज BJP का कार्यक्रम है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे शहडोल के सम्भागीय भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद लाभार्थी सम्पर्क और दीवार लेखन अभियान में अपनी सहभागिता करेंगे. इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय सीधी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन संपन्न होने के बाद दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंचेंगे. हेलीकॉप्‍टर से उत्‍तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। सीएम आज यूपी के सोनभद्र जाएंगे। वहां ज्‍वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा करेंगे।