सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ड मोड पर पुलिस

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की मिली धमकी मिली है। लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
आपको बता दें देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL डाल रखी है। जिसके चलते देवेंद्र को बम से उडाने की धमकी मिली है। देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगो की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे। चिट्ठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। इसके अलावा लिखा है कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, इसलिए उनके आंसुओ का हम बदला लेंगे। हालांकि पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और साथ ही पुलिस चौकन्नी भी हो गई है।