प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना.
कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया. वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है.
विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं. सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है.
'इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे'
अतीक अहमद पर CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/WYftbiu3Z0
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) February 25, 2023
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया. बाद में सांसद बनाया. ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो. हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी.
असेंबली में सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है. आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं.
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने पहले की सत्ता नतमस्तक होती थी, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई जो नजीर बनी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था.
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में यह कृत्य किया है, वह उत्तर प्रदेश के बाहर है. वह माफिया समाजवादी पार्टी के सहयोग से बार-बार विधायक और सांसद बना. साथ ही कहा चोरी और सीनाजोरी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि सपा पेशेवर माफियाओं की सरपरस्त है.