अस्पताल में मां से मिलते ही भावुक हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, AIIMS ऋषिकेश पहुंचकर जाना हेल्थ अपडेट

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी माँ से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान मां से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ भावुक नजर आए, वहीं अपने बेटे को देख कर उनकी मां भी भावुक हो गईं. सीएम योगी ने मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया. साथ ही उनसे बातचीत भी की. वह कुछ देर वहां रुके उसके बाद चले गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता का पिछले कई दिनों से ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार चल रहा है. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे. एम्स पहुंचने के बाद वह अपने माता से करीब आधा घंटा तक हाल-चाल पूछा. हाल-चाल लेने के बाद उसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने वहीं भर्ती रुद्रप्रयाग और पौड़ी खिर्सू के घायलों का हाल-चाल पूछने ट्रामा सेंटर पहुंच गए. वहां उन्होंने घायलों से बातचीत किया और उन घायलों का हाल-चाल लिया.