दिवाली से पहले CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 7 हजार रुपये बोनस

राष्ट्रीय

दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”हम दिल्ली सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7,000 रुपये का बोनस देंगे। वर्तमान में, लगभग 80,000 ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी दिल्ली सरकार के साथ काम कर रहे हैं। इस बोनस को देने में कुल 56,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, दिल्ली सरकार में काम करने वाले सभी कर्मचारी हमारे परिवार की तरह ही हैं। इसलिए दिवाली पर उनको खुशियां देने का हमने फैसला किया है। सीएम केजरीवाल ने वीडियो संदेश के जरिए ये बात कही है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों और दिल्ली के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की बधाई भी दी है।