दिल्ली में नई सरकार के गठन को अभी एक दिन हुए हैं और मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने के वादे की याद दिला सरकार से सवाल किया तो अब सीएम रेखा गुप्ता ने उन पर पलटवार किया है सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिए ना. दिल्ली की सीएम ने कहा है कि जो भी वादे जनता से किए गए थे, वे सारे वादे पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना को लागू करने के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान उनसे महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर आतिशी की टिप्पणी के संबंध में भी सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो हमें ही करने दीजिए ना. हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है. जब उनकी सरकार थी, उन्होंने किया.
दिल्ली : देखिए सरकार, हमारी है और हमें अपने हिसाब से, काम करने दें..! हमें कोई न बताएं कि, हमें कब क्या, करना है और जब उनकी सरकार थी, तो क्या किया…?❣️🙏👌😍#जय_____श्री__________राम 🙏🌷🚩 pic.twitter.com/MO8JNuqQ4f
— ❣️Er कमल सिंह चिब राजपूत,RSS❣️ (@KamalSinghnamo) February 21, 2025
इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. रेखा गुप्ता के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है