सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर कहा है कि बिलासपुर को उड़ान-5 योजना में शामिल किया जाए, क्योंकि ऐसा नहीं होने से वहां के लोगों में निराशा है। सीएम ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ को दूसरा महत्वपूर्ण नगर बिलासपुर है। यहां हाई कोर्ट भी है, इसलिए यहां से नियमित विमान सेवाएं जरूरी हैं।
राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार और सुरक्षा उपकरण वगैरह की व्यवस्था में राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा।
वहां से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर के लिए हवाई सेवाएं शुरू कीं। यात्रियों की संख्या भी उत्साहवर्धक थी। लेकिन इन्दौर की विमानसेवा बंद कर दी गई। सीएम ने मंत्री सिंधिया से अनुरोध किया है कि इन कारणों से बिलासपुर को उड़ान-5 योजना से शीघ्र जोड़ा जाए।