यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले युवक शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस शमीम को ढूंढ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश कुमार ने शमीम के खिलाफ गंगानगर जोन के नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वीडियो में शमीम कहता नजर आ रहा है कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की तो उन्हें बकरे की तरह काट देगा। वीडियो में आरोपी शमीम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देता नजर आ रहा है। शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि थाना नवाबगंज ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। कई जगहों पर दबिश मारी जा रही है शमीम से बगैर योगी का नाम लेते हुए कहा कि उनके ऊपर तो पक्षपात करने का आरोप लग रहा है। मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चलवा रहे हैं। इसी का जवाब देते हुए शमीम ने कहा कि योगी की अगर हिम्मत हो तो उसके घर बुलडोजर चलवा कर दिखा दें। उसने अपने घर का पूरा पता भी बताया। जब यूट्यूबर ने कहा कि आप योगी को धमकी दे रहे हैं तो शमीम ने कहा कि वह चैलेंज दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस शमीम की तलाश कर रही है।
#UttarPradesh सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी #Bharat24 #BreakingNews #SocialMedia pic.twitter.com/yBKko1HLq2
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 21, 2022