MP: लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में शूटिंग एकेडमी कोच मोहसिन खान अरेस्ट

मध्‍यप्रदेश : इंदौर से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान को एक छात्रा ने यौन शोषण, छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में कटघरे में खड़ा किया है। मामला न केवल यौन शोषण तक सीमित है, बल्कि इसे ‘लव जिहाद’ का संगठित रूप भी माना जा रहा है, जिसमें युवतियों को गुमराह कर मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से बर्बाद करने की साजिश शामिल है। शिकायतकर्ता छात्रा ने बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी। ट्रेनिंग के दौरान कोच मोहसिन आए दिन रायफल सिखाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था। जब उसने विरोध किया, तो मोहसिन ने धमकी दी कि अगर वह चुप नहीं रही, तो उसका करियर बर्बाद कर देगा।

छात्रा ने डर के चलते उस समय कोई शिकायत नहीं की। लेकिन जब उसकी मां ने एकेडमी न जाने का कारण पूछा, तब जाकर यह दर्दनाक कहानी सामने आई। पारिवारिक और सामाजिक दबावों की वजह से पहले एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। लेकिन बाद में जब छात्रा को पता चला कि मोहसिन अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसी ही हरकतें कर चुका है, तब उसने साहस दिखाया और हिंदूवादी संगठन के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मोहसिन खान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें वह अन्य छात्राओं के साथ भी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे रहा है। इंदौर पुलिस अब इस केस को गंभीरता से लेते हुए अन्य पीड़िताओं की तलाश और बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल मोहसिन पर पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी मोहसिन का भाई भी राऊ स्थित एक नामी स्कूल में शूटिंग कोच है। पुलिस अब इस संपूर्ण नेटवर्क की जांच में जुट गई है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह कोई सुनियोजित लव जिहाद गिरोह तो नहीं, जो युवतियों को पहले विश्वास में लेकर, फिर धर्म परिवर्तन या ब्लैकमेल के जरिये उनका जीवन बर्बाद कर रहा है। पूरे मामले ने न केवल इंदौर के खेल जगत को हिला दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या हम अपनी बेटियों को सुरक्षित माहौल में प्रशिक्षित कर पा रहे हैं? यह मामला ‘लव जिहाद’ के नाम पर छल और शोषण का खतरनाक उदाहरण बनकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed