दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट रोहिणी और नरेला शिफ्ट हो सकते हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने एक कमेटी बनाई है जो अलग-अलग लोकेशंस में बने कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे नरेला और रोहिणी के सुनियोजित इलाके में ट्रांसफर करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है। दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके बाद से स्टूडेंट्स वहां धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों को सजा दी जाए। दिल्ली LG ने मंगलवार को छात्रों से मुलाकात की थी। बुधवार को दिल्ली LG ने इस घटना को लेकर एक कमेटी का गठन किया जो कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने और छात्रों की परेशानी का समाधान करने का काम करेगी। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की अगुआई वाली इस कमेटी में कोचिंग संस्थानों, छात्रों और संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत पांच से छह लोग शामिल होंगे। वहीं बताया जा रहा था कि राजेंद्र नगर में धरने पर बैठे छात्रों से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं। लेकिन, भारी बारिश के चलते इलाके में पानी भरने के कारण राहुल का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है।
UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने बुधवार को MCD कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें कोचिंग सेंटर्स के खराब सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। छात्रों में कहा कि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी जिंदगी खतरे में है।