अजमेर में दूसरी मंज़िल में कमोड से निकला 5 फीट लंबा कोबरा.. फुंकार मरता रहा Video

राजस्थान : अजमेर और आसपास के गांव-ढाणियों में मानसून की देरी और बढ़ते तापमान के बीच लगातार सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में पुष्कर नागपुर की तलहटी में बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित वॉशरूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक कमोड से 4 से 5 फीट लंबा काला जहरीला कोबरा सांप बाहर निकल आया. परिवार ने जैसे ही यह नजारा देखा तो दहशत के मारे चीख-पुकार मच गई और सभी ने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए.मकान मालिक ने तुरंत सर्पमित्र सुखदेव भट्ट को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में बड़े ही कौशल से कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. बाद में उसे मदर क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली.
Pushker के एक Hotel कमोड से निकला 5 फीट लंबा Cobra | Ajmer | Cobra Snake | Viral |#Ajmer #Rajasthan #Cobra #CobraSnake #Snake pic.twitter.com/qTPLR6Ubzj
— भारत की बात (@Bharatkebat) September 20, 2025
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के हालात को देखते हुए अक्टूबर के आखिर तक अजमेर और आसपास सांपों के निकलने की घटनाएं जारी रह सकती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और तुरंत विशेषज्ञों की मदद लेने की सलाह दी गई है.