गाजियाबाद में एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप में मिला कोबरा सांप, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया. जब पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक विशाल कोबरा सांप बैठा पाया गया. आनन- फानन में इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. जिसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ा गया. गनीमत रही कि लॉकअप में उस समय कोई कैदी नहीं था. नहीं तो यदि कोबरा सांप उसे काट सकता था. जिससे कैदी के साथ ही उस पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ सकती थी.