छत्तीसगढ़ : कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में एक घर के टॉयलेट सीट में 6 फीट का कोबरा बैठा हुआ मिला। घर के एक सदस्य ने जब बाथरुम खोला तब सांप की फुंकार सुनकर वह डर गया। उसने घर के अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी दी। घर के एक सदस्य ने जब बाथरुम खोला तब उसके होश उड़ गए, सांप की फुंकार सुनकर वह चीखते हुए भागने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए जिसके बाद इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जहां देखा की कोबरा साफ बाथरूम में फन फैलाए बैठा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्नेक कैचर की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। जिसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली।
