CG : अगले 4 दिन प्रदेश में ठंड बढ़ेगी…4° गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में अब ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन पूरे प्रदेश में टेम्प्रेचर गिरेगा। तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। वहीं आज से दक्षिण छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड देखने को मिल सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग चेतावनी भी दी है. उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.1°C रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ. इस तापमान अंतर से यह स्पष्ट है कि अब उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड तेजी से दस्तक दे रही है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई. सिनोप्टिक सिस्टम भी फिलहाल शांत है, जिससे छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. आज 7 नवंबर को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा. किसी भी क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. दो दिनों के बाद भी मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.
