कड़ाके की ठंड…बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, दुर्ग में पारा सामान्य से 6 डिग्री कम

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में है। लगातार आ रही ड्राई एयर की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ठंड लगातार बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. नवंबर के महीने में पड़ रही सामान्य से ज्यादा ठंड की स्थिति अगले तीन दिन और बरकरार रहने की उम्मीद है. सरगुजा के कई शहरों का पारा अभी दस डिग्री से नीचे है. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब पहुंच गया. माना में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन दिनभर ठंड का अहसास हुआ. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस और सुकमा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, बलरामपुर- रामानुजगंज में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जशपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 9.6 डिग्री व कोरिया में 9.9 डिग्री, महासमुंद में 12 डिग्री, दुर्ग में 11.4 डिग्री, राजनांदगांव में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में 27 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है.अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकती है.
सरगुजा संभाग में अगले तीन दिन तक ठंड और बढ़ने का अनुमान है. वहीं मध्य क्षेत्र में रात के तापमान में मामूली रूप से उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है. बस्तर और उससे लगे जिलों में न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है