कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, 15 दिन बाद आया होश

मनोरंजन

Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव के तमाम फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. राजू को आज सुबह होश आ गया है. राजू बीते 15 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है. हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे. हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है.