मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कर दिया है. अंतिम सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था. अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी, लोग पार्टी के विनय कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव, रीना राय, नेहा जायसवाल, अजीत कुमार जायसवाल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल,संदीप त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन की समीक्षा का अंतिम दिन 15 मई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई अपराह्न 3 बजे तक है. इस सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा.
