छत्तीसगढ़ : भिलाई में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की रात भिलाई के आकाशगंगा क्षेत्र में स्थित सुपेला रेलवे अंडर ब्रिज के पास प्रेमी जोड़े के शव पाए गए। दोनों ने आत्महत्या करने का इरादा रखते हुए गीतांजली एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी थी। रात के समय पुलिस की टीम 112 ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को मर्चुरी में भेजा। मृतकों की पहचान राहुल सिंह और श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है। राहुल सिंह सेक्टर 9 का निवासी था, जबकि श्रेया चरोदा की रहने वाली थी। दोनों मोबाइल सेगमेंट के क्षेत्र में काम करते थे और मोबाइल फाइनेंस से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उनके बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। हालांकि, यह भी सामने आया है कि राहुल पहले से शादीशुदा था। कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था
जानकारी के मुताबिक, श्रेया एयरटेल कंपनी में काम करती थी. वहीं राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का काम करता था. इसी बीच दोनों एक दूसरे से सम्पर्क में आ गए थे और एक दूसरे को चाहने लगे थे, लेकिन घर वालों ने राहुल की शादी कहीं और कर दी. वहीं कई बार दोनों में राहुल की पत्नी को लेकर विवाद भी होता था. पूरी घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. दुर्ग एएसपी ने बताया, हावड़ा मुम्बई रूट पर चलने वाली गीतांजली एक्सप्रेस के सामने प्रेमी युगल ने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची. पंचनामा कराकर दोनों के शव को मर्च्यूरी में रखवाया गया है. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है.