शासकीय दू. ब. महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

क्षेत्रीय

रायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । शुभारंभ दिनांक 15 जनवरी को साहित्यिक प्रतियोगिताओं से हुआ । प्रथम दिवस तात्कालिक भाषण , निबंध,परिचर्चा ,वाद विवाद एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया ।द्वितीय दिवस ग्रीटिंग कार्ड , थाली सज्जा, मेहंदी, पुष्प सज्जा एवं केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई । सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया और सभी प्रतियोगिताओं में निरीक्षण किया और छात्राओं की सराहना की । संपूर्ण कार्यक्रम छात्र संघ प्रभारी डॉ वैभव आचार्य , सदस्य डॉ मिनी एलेक्स, डॉ कल्पना मिश्रा , डॉ रितु मारवाह एवं डॉ प्रीतिबाला जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुए।