नवाब मलिक के भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, आरटीआई कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के छोटे भाई इकबाल मलिक के खिलाफ एक आरटीआई कार्यकर्ता ने कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता विनोद सोनकांबले ने अपनी शिकायत में कहा है कि इकबाल मलिक ने पिछले महीने कुर्ला में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के वार्ड कार्यालय में उन्हें धमकी दी थी, जब उन्होंने इलाके में अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया था।

कार्यकर्ता ने कहा कि इस साल मई में उन्होंने बीएमसी अधिकारियों से संपर्क किया और कुर्ला में 80 से अधिक अवैध ढांचे के बारे में शिकायत की। ये ढांचे कथित तौर पर गुलाम मुस्तफा मलिक के थे, जिन्हें इकबाल मलिक जानते थे। बीएमसी अधिकारियों ने 25 जुलाई को उन ढांचों को ध्वस्त करने का आदेश दिया।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक 26 जुलाई को जब सोनकांबले वार्ड कार्यालय पहुंचे, तो इकबाल मलिक ने उन्हें वहां धमकाया। कुर्ला थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सोनकांबले ने अपनी शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त (जोन 5) को सौंप दी है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इकबाल मलिक ने कहा, ‘‘कार्यकर्ता ने मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं, वे झूठे और निराधार हैं। मैंने किसी को धमकी नहीं दी है।’’