कॉमेडियन समय रैना के हिट स्टैंड-अप कॉमेडी शो- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एडवोकेट आशीष राय व अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इलाहबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम इंडियाज गॉट लेटेंट के सेट पर पहुंची. इलाहबादिया की टिप्पणियों ने इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कई लोगों ने ऑनलाइन कॉन्टेंट को रेगुलेशन और सेंसरशिप के अधीन लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अगर मर्यादा की सीमा लांघी गई है तो कार्रवाई की जाएगी. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
देवेंद्र फडणवीस से इस मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे भी इसके बारे में पता चला है. हालांकि मैंने वह शो देखा नहीं है. ऐसा मेरे संज्ञान में आया है कि शो में अपमानजनक और अश्लील बातें की गईं. बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब बाधित होती है जब कोई इसको हल्के में लेता है, इसका दुरुपयोग करता है. बोलने की आजादी की भी एक सीमा होती है. अश्लीलता के भी कुछ नियम हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो जरूर कार्रवाई होगी.’
रणवीर इलाहबादिया ने अपनी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में संवेदनशीलता और नैतिक जिम्मेदारी की जरूरत है. कई यूजर्स रणवीर इलाहबादिया से माफी मांगने को कह रहे हैं, तो कई ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग उठाई है.
ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.
कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.
ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और… pic.twitter.com/RzeKrs6OfB— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 10, 2025