शिविर में 58 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ ।दो बच्चे मंद बुद्धि थे चार बच्चे शिविर में नहीं आए। छह दिवसीय शिविर में कुल 52 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 30 बच्चे 100% 14 बच्चे 80% 8 बच्चे 60% आवाज ठीक होने का लाभ ले पाए। ट्यूटर सतनारायण मित्तल ने रायपुर से आकर अपने निशुल्क सेवा दी। ट्यूटर सतनारायण मित्तल ने अभिभावकों को कुछ दिन घर पर बच्चों की प्रैक्टिस करने की सलाह दी तथा आवाज ठीक करने के तौर तरीके भी बताए।
समापन समारोह में श्री अग्रसेन भवन समिति के अध्यक्ष श्री मंगत राय जी अग्रवाल सचिव श्री दीपक मोदी जी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री किशन लाल जी बुधिया उपाध्यक्ष श्री चतुर्भुज जी सचिव श्री सुनील सोंथलिया जी युवा मंडल अध्यक्ष ललित नुनीवाल श्री विकास गोयल जी सह कोषाध्यक्ष श्री अनूप गोयल श्री संजीव अग्रवाल श्री संजय अग्रवाल तथा बच्चों के साथ उनके अभिभावक समापन समारोह में उपस्थित थे।
श्री मंगत राय जी ने इस शिविर को एक अद्भुत शिविर बताया
ठीक हुए बच्चों की आवाज का मंच पर डेमो दिखाया गया अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को ठीक होने की प्रतिक्रिया व्यक्त की बच्चों के अभिभावक बहुत खुश थे तत्पश्चात् श्री मंगत राय जी के द्वारा ट्यूटर सतनारायण मित्तल का साल, श्रीफल, मोमेंटो से स्वागत किया गया श्री दीपक मोदी जी, सुनील सोंथलिया जी ,ललित बेनीवाल जी ने भी
सतनारायण मित्तल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया
मंच का संचालन कर रहे श्री दीपक मोदी जी ने सभी गणमान्य जन तथा आए हुए बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।श्री दिपक मोदी जी ने श्री संजय अग्रवाल का खास आभार व्यक्त किया श्री संजय अग्रवाल को, सतनारायण मित्तल की 7 दिन तक पूरी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।श्री मोदी जी ने सभी गणमान्य जन तथा आए हुए बच्चों के साथ अभिभावकों को जलपान के लिए आमंत्रित करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा की।