जैसलमेर : बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस आज सुबह 8 बजे पलट गई। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई वहीं 37 बच्चे घायल हो गए। 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।
हादसा पोकरण के भेसड़ा गांव का है। गांव में ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल है। पोकरण के साकड़ा पुलिस ASI खुशालचंद ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे बच्चों को उनके घर से लेकर बस से स्कूल लेकर जाया जा रहा था। ड्राइवर ने स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को बैठा रखा था। रास्ते में स्कूल से करीब दो किमी पहले बस का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क से उतर गई। सड़क किनारे गिली मिट्टी होने पर बस पलट गई।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़े और बस को सीधा किया गया। सूचना पर साकड़ा थाना पुलिस के एएसआई खुशालचंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला गया। बच्चों के सिर, हाथ और मुंह से खून निकलने लगा। पुलिस बच्चों को पोकरण हॉस्पिटल लेकर गई। परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे में 37 बच्चे घायल हो गए। 12 से ज्यादा बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।