झारखंड में आज चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा है. महागठबंधन सरकार का विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी. इस बीच विधायकों को विधानसभा बस के जरिए विधानसभा लाया गया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद हैं. वह इस समय ईडी की हिरासत में हैं और केंद्रीय एजेंसी उनको लेकर विधानसभा पहुंची. बहुमत परीक्षण को लेकर सीएम चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे. महागठबंधन के सभी विधायक एकसाथ है
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में कहा कि गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं. चंपई सोरेन ने अपने सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा ‘हेमंत बाबू हैं तो, हिम्मत है’ के नारे के बोलना शुरू किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सभी विधायक खड़े होकर विरोध जता रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर सत्ता पक्ष के 47 विधायक सदन में मौजूद है, जिसमें 1 मनोनीत सदस्य हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक हूटिंग कर रहे हैं. सदन के अंदर ‘केंद्र सरकार हाय-हाय’ के नारे लग रहे हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने अभिभाषण शुरू किया.
हेमंत सोरेन सत्ता पक्ष की सीटिंग अरेंजमेंट के पहली पंक्ति में हेमंत सोरेन बैठे है. बीजेपी विधायक सदन के अंदर हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. झारखंड की विधानसभा में हेमंत सोरेन मौजूद हैं. इस बीच सदन के अंदर हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लग हैं. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बहुमत साबित करने के लिए अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे. झारखंड के विशेष विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है.
#WATCH | Jharkhand Governor CP Radhakrishnan addresses the state assembly
Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/ERHPr5saEw
— ANI (@ANI) February 5, 2024