धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान का पालन कराने में जुटी है. सीएम योगी के फरमान के आगे पुलिस न तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सुन रही है और न ही उन्हें नियम तोड़ने की छूट दे रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है.
दरअसल, मेरठ में बीजेपी के एक स्थानीय नेता और थाना प्रभारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता, थाना प्रभारी से माता का जागरण करने की बात कह रहे हैं लेकिन थाना प्रभारी कह रहे हैं कि वह जागरण नहीं होने देंगे, क्योंकि रमजान चल रहा है और यह मुस्लिम इलाका है इसलिए जागरण रमजान के बाद करवाए.
क्या है पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन थाने के हाशिमपुरा का है, जहां एक जागरण किया जाना था. इसको लेकर के बीजेपी के स्थानीय नेता दीपक शर्मा ने थाना प्रभारी सिविल लाइन से फोन पर बात की थी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहां पर भी उनसे बीजेपी नेता ने जागरण करने की बात कही, जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वह किसी की भी कीमत पर बिना अनुमति के कार्यक्रम नहीं होने देंगे.
इस पर बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने कहा कि जागरण तो होकर रहेगा, अगर तुम्हारे बस की हो तो जागरण रोक कर दिखा देना, जागरण तो होकर रहेगा. बीजेपी नेता और थाना प्रभारी के बीच काफी देर तक बहस होती रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि संविधान से देश चल रहा है और मेन रोड पर वह कतई जागरण नहीं होने देंगे.
मेरठ में बीजेपी के महानगर मंत्री दीपक शर्मा सिविल लाइनकोतवाल को इस तरहधमकाते हुए नजरआए मानो वही उत्तर प्रदेश के मालिक हो उन्होंने सिविल लाइन इंस्पेक्टर को खुली चुनौती दी कि वो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हाशिमपुरा में ईद की चांद रात केवक्त माताका जागरण कराकर ही रहेंगेअगर परमिशन नही pic.twitter.com/kj1c7s6ryc
— Samachar Live24x7 (@SamacharLive241) April 27, 2022
इस पर बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने कहा कि जागरण तो होकर रहेगा और चाहो तो बुलडोजर लेकर आ जाना. इसका जवाब देते हुए थाना प्रभारी कह रहे हैं कि वह बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे. फिर बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने कहा कि कि उनको अनुमति की जरूरत नहीं, वह 2 तारीख को यहां जागरण करेंगे.
इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि आसपास मुस्लिम इलाका है, कोई भी जागरण बिना पुलिस की अनुमति लिए नहीं होगा. मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर से बात की गई तो उन्होंने कहा उनके संज्ञान में मामला आया है और नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा.