नेहरू की तस्वीर ट्वीट कर कांग्रेस बोली- योग को इंटरनेशनल बनाया, थरूर बोले- PM मोदी को भी मिले क्रेडिट

राष्ट्रीय

International Yoga Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यू यॉर्क से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया, लेकिन कांग्रेस ने सुबह 7 बजे पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू का एक फोटो शेयर कर योग दिवस पर सियासत शुरू कर दी. कांग्रेस ने नेहरू का शीर्षासन करते हुए फोटो ट्वीट करते हुए लिखा-‘पंडित नेहरू को धन्यवाद, जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाया.’

वहीं वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी नेहरू के इसी फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया- यह योग करते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की तस्वीर है. डिस्कवरी ऑफ इंडिया में पंडित नेहरू ने कहा था, ‘पतंजलि की योग प्रणाली शरीर के अनुशासन, मस्तिष्क के विकास के लिए मानसिक और आध्यात्मिक प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य है.’

हालांकि इस ट्वीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अब ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे पार्टी की किरकिरी होने लगी है. दरअसल थरूर ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- बिल्कुल, हमें उनका भी धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने योग को पुनर्जीवित कर लोकप्रिय बनाया. इसमें हमारी सरकार, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय शामिल हैं. इन्‍होंने संयुक्त राष्ट्र के जरिए योग दिवस का अंतरराष्ट्रीयकरण किया. मैं दशकों से कहता आ रहा हूं कि योग हमारी सॉफ्ट पावर का अहम हिस्सा है. इसे मान्यता मिलने पर बहुत अच्छा लगता है.’

योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि योग एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है, जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है. उन्होंने कहा कि भारत की अपील पर 180 देशों का योग को लेकर साथ आना, ऐतिहासिक है. योग ने हमें एकजुट किया. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्प्रिट बन गया है. योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है. हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है.

पीएम ने कहा, हमने नए विचारों का स्वागत किया है. उन्हें संरक्षण दिया है. हमने विविधताओं को समृद्ध किया है. उन्हें सेलिब्रेट किया है. ऐसी हर संभावना को योग प्रबल से प्रबलतम करता है. योग हमारी अंतदृष्टि को विस्तार देता है. योग हमें उस चेतना से जोड़ता है, जो हमें एकता का अहसास कराता है. हमें योग के जरिए हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है. हमें योग के जरिए विरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को विश्व के सामने उदाहरण के सामना पेश करना है.