कांग्रेस ने तय किए छत्‍तीसगढ़ के चार उम्‍मीदवारों के नाम, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ताम्रध्‍वज को दुर्ग से

क्षेत्रीय

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पार्टी दुर्ग से चुनाव मैदान में उतार सकती है। वहीं, कोरबा से ज्योत्सना महंत, माना जा रहा है कि कांग्रेस आज उम्‍मीदवारों की घोषणा कर सकती है। राजेंद्र साहू का नाम तय हुआ है।

छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों को लेकर अभी पेंच फंसा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। इस बीच कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों ने पहले ही अपनी-अपनी स्क्रीनिंग समितियों की बैठकें कर ली हैं और अपने राज्यों में संभावित उम्मीदवारों की सूची भेज दी है।