कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद…रायगढ़ में पूर्व विधायक-CSP भिड़े…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। रायपुर, बिलासपुर,कवर्धा, मुंगेली, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से दुकानें बंद हैं। रायपुर में दीपक बैज और मेयर के साथ सुबह से कांग्रेसी बंद कराने निकले हैं। हालांकि रायपुर चैंबर ने समर्थन नहीं दिया है जिसकी वजह से कई स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुका खुलें हुए है। साथ ही परिवहन सेवा भी चालू है। रायगढ़ में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच कार्मेल स्कूल के पास झड़प हो गई। स्कूल बंद कराने की बात को लेकर काफी देर तक चला हंगामा। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इसके साथ ही पूर्व विधायक प्रकाश नायक की सीएसपी अभिनव उपाध्याय से बहस हो गई। कांग्रेसी दुकानें बंद करा रहे थे। पूर्व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक पुलिस व्यापारियों से दुकान खोलने को कह रही है।