छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज शुक्रवार को प्रदेशभर में गौ सत्याग्रह किया। गोवंश की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गायों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट, SDM कार्यालय समेत सरकारी दफ्तर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया है, जिससे मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। पाटन में SDM कार्यालय में मवेशियों को सौंपा गया। इस दौरान भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, SDM मवेशियों के लिए चारा और हमारे खेतों की रखवाली की व्यवस्था करे। किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे में समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए सुविधाएं नहीं की गई, तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी।
दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी। 15 अगस्त तक सरकार आवारा पशुओं का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करेगी। हम प्रदेश के सभी जिला कार्यालय, अनुविभाग (एसडीएम) कार्यालय में और बाकी महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों में खुले पशुओं को ले जाकर छोड़ देंगे।