छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के आयोजन स्थल में बड़ा बदलाव किया गया है. महाधिवेशन के अंतिम दिन होने वाली जनसभा अब कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा स्थित मैदान में होगी. कांग्रेस की यह जनसभा पहले नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के सामने स्थित मैदान में होने वाली थी.
दरअसल, राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, तारिक अनवर रायपुर पहुंचे, दोनों नेताओं ने नया रायपुर में महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं.
कांग्रेस की जनसभा स्थल को बदले जाने पर कुमारी शैलजा ने बताया कि पुरखौती मुक्तांगन के सामने स्थित मैदान छोटा था, जनसभा में देशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस वजह से जनसभा स्थल को बदला गया.
इसके बाद राजीव भवन में तारिक अनवर और पवन बंसल की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक होगी.