छत्तीसगढ़ : भाजपा की एंट्री से कांग्रेस में खलबली मचने लगी है जहां पर हाल ही में कांग्रेस नेता महंत राम सुंदर दास कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें हार से दुखी होकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा सौंपा है।
विधानसभा चुनावों में महंत राम सुंदर दास ने रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दुखी भी हो गए थे। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंप दिया है। बता दें कि मंहत रामसुंदर दुधाधारी मठ के मठाधीश भी हैं।
महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा…. #RamSundarDas | #Chhattisgarh | #CGNews | #MahantRamSundarDas https://t.co/whDJXoB6wQ
— IBC24 News (@IBC24News) December 14, 2023