‘जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कांग्रेस को नसीहत देते हैं’, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग दावा करते हैं कि स्वतंत्रता आसानी से प्राप्त हुई है, लेकिन कई लोगों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. आज के शासक नफरत फैला रहे हैं और उनकी विभाजनकारी राजनीति ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है. जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं वो कांग्रेस को नसीहत देते हैं. इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके मौजूद सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे. विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है. खड़गे ने आगे कहा- यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे. लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार ज़बरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें