कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- विधायक ने मुझे चपरासी कहा, बैज को पत्र लिखकर अटल श्रीवास्तव पर कार्रवाई की मांग

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि, सोमवार को पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव के सामने मुझसे दुर्व्यवहार किया था। कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है। इस संबंध में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेजा है। विधायक अटल श्रीवास्तव हाल ही में पार्टी नेताओं पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 17 फरवरी को जब पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर दौरे पर थे, तब विधायक अटल ने जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बिलासपुर प्रवास के दौरान अपने समर्थकों के निष्कासन को लेकर नाराजगी जताई और कथित रूप से कहा कि चपरासी कलेक्टर को निकाल रहे हैं। उनके इस बयान से संगठन के पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। नगर निगम चुनाव में बागी होकर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ जाने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी ने अटल समर्थक, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व पार्षद तैयब हुसैन और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय को निष्कासित कर दिया था। इसी से नाराज विधायक अटल श्रीवास्तव ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए और संगठन के खिलाफ बयानबाजी की। शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्षों ने अपने पत्र में कहा कि विधायक अटल श्रीवास्तव पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि विधायक की बयानबाजी से संगठन की छवि धूमिल हो रही है और पार्टी के अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को चपरासी या कलेक्टर नहीं कहा है। मैंने सिर्फ यह कहा था कि कांग्रेस की पीठ में छुरा मत घोंपो। पार्टी को एकजुट करने की जरूरत है, लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी अनुचित निष्कासन करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस से आग्रह किया है कि विधायक अटल श्रीवास्तव को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए। जिला अध्यक्षों का दावा है कि प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के बाद ही उनके निष्कासन की सिफारिश की गई है। इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी भेजी गई है।