बड़ी खबर : J-K और लद्दाख में एक साथ चुनाव लड़ेंगीं कांग्रेस और NC, 3-3 सीटों पर बनी सहमति

राजनीति राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दल इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीच 3-3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर आपसी सहमति बन गई है, जिसका सोमवार को औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। पार्टी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में नेशनल अलायंस कमेटी की एक प्रेस वार्ता में इस फैसले की जानकारी दी। दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया। इस दौरान उमर अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पवन खेड़ा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज बड़ी खुशी से औपचारिक रूप से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि इन 6 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।