कांग्रेस पार्टी ने दोबारा मेहनत से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने विधानसभा चुनावों के बाद अब आगामी लोकसभा चुनावों पर नजर बनाते हुए कई अहम फैसले लिए है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब पार्टी फंड जुटने में लग गई जहां पार्टी डोनेट फॉर देश नामक क्राउड फंडिंग मुहिम शुरू करने जा रही है
कांग्रेस पार्टी के इस क्राउड फंडिंग मुहिम का नाम डोनेट फॉर देश रखा गया है जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर की दिल्ली से होगी। पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने 15 दिसंबर के दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर क्राउड फंडिंग मुहिम लॉन्च करने की बात कही। वेणुगोपाल ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान, ‘डोनेट फॉर देश’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।
इस क्राउड फंडिंग मुहिम में पार्टी के पदाधिकारियों को भी हिस्सा लेने के निर्देश दिए है जिसमें हर पदाधिकारी को 1380 रुपए देने होंगे। पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा- हम अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और AICC पदाधिकारियों में से प्रत्येक को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
मिशन 2024…कांग्रेस का 'डोनेट फॉर देश' अभियान#Congress #Mission2024 pic.twitter.com/YXOx4d3AA6
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) December 16, 2023