अंबिकापुर : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में है. ऐसे में अंबिकापुर में एक रैली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ थे. रैली में भाषण के दौरान खड़गे ने मोदी को ‘हिटलर’ बताया. खड़गे ने कहा कि ‘Hitler’ मोदी जी कहते हैं, ‘मोदी की गारंटी’. हम तो कांग्रेस की गारंटी कहते हैं. देश के लोगों के लिए ये मोदी की गारंटी बोलते हैं. खड़गे ने कहा, एक व्यक्ति को इतना अहंकार है सोचिए ये लोकतंत्र में विश्वास करता है? नहीं सिर्फ अपने लिए काम करता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अपने लिए जो व्यक्ति काम करता है वो तानाशाही होता है. वो हिटलर जैसा होता है. ये लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला व्यक्ति नहीं होता.
इसी रैली के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंबिकापुर में मंच पर गिरते गिरते बचे. राहुल गांधी ने पीछे से आकर उन्हें संभाला. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बोलते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो ‘किसान न्याय गारंटी’ लागू करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रण लिया है. हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को MSP कानून बनाकर उचित मूल्य की गारंटी देंगे. इससे 15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा पहुंचेगा.’