कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कुछ दिन और टलने की संभावना बरकरार है. 28 अगस्त को होने वाली CWC की बैठक में चुनाव कुछ हफ्ते टालने के विकल्प पर भी चर्चा होगी. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला 28 अगस्त को ही होगा. अभी 20 अगस्त से 21 सितंबर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम था.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अब तक कोई दावेदारी सामने नहीं आई है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. इस दौरान सोनिया गांधी ने गहलोत से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया. हालांकि, गहलोत ने कहा है कि वह इस बारे में नहीं जानते और उन्हें इस बारे में मीडिया से पता चला है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरा कर रहे हैं.