CG NEWS : रायपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल, CM हाउस घेरेगी…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस आज CM हाउस घेरने जा रही है। प्रदेश में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के विरोध में रायपुर में ये बड़ा प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, और धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। सभा के बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे। इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि मंगलवार को बिलासपुर में नशाखोरी के खिलाफ एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।