बालोद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा ने सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद सीएम बघेल ने बालोद शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया.