DJ लेकर ED दफ्तर घेरने पहुंचे कांग्रेसी: एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के विरोध में एक बार फिर रायपुर के ED दफ्तर का घेराव करने कांग्रेस नेता पहुंचे। इस बार डीजे लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। ED की कार्रवाई के विरोध में महापौर एजाज ढेबर, और प्रमोद दुबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। कांग्रेसियों का कहना है कि, हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। जबरदस्ती परेशान किया जा रहा, जबकि अडानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंची थीं। महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी चूड़ियां लहराई और कहा कि, ईडी के अफसरों को चूड़ी पहन लेनी चाहिए। ये कहते हुए महिला कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करती रहीं।

मरकाम बोले- अधिवेशन को असफल करने ईडी ने कार्रवाई की

मोहन मरकाम ने कहा- भाजपा आज निम्न स्तर की राजनीति करने लगी है। सोनिया गांधी को लेकर भाजपा के नेता वीडियो वायरल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा का वीडियो देखना चाहिए। जेपी नड्डा का हाल भाजपा में किसी से छिपा नहीं है। अधिवेशन को असफल करने के लिए ED को भेजा गया था। ईडी के छापे पड़े, लेकिन हम नहीं डरे। हमारा अधिवेशन ऐतिहासिक रहा।