भिलाई में 1200 से अधिक कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश, BJP प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सांसद विजय बघेल

क्षेत्रीय राजनीति

दुर्ग :  कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या 1200 बताई जा रही है. दुर्ग में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के क्षेत्र सबसे ज्यादा भिलाई नगर से नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसेक अलावा वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश का यह कार्यक्रम भिलाई के निजी होटल में रखा गया. इस प्रवेश कार्यक्रम की अगुवाई दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने की. उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे.