Deepak Baij Became CG Congress State president: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदला गया है. बता दें कि बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को यह जिम्मेदारी मिली है.गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सांसद दीपक बैज को प्रदेश का अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. उनके नाम उस वक्त चर्चा में तब आया था. जब उन्हें आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. हालांकि उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदला गया था. बता दें कि जून 2019 में बस्तर से ही आने वाले आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया था. तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मरकाम को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. अब 4 साल बाद उन्हें इस पद से हटाया गया है.
सीएम बघेल ने दी बधाई
सीएम बघेल ने दीपक बैज को प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.’
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ।
हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।@DeepakBaijINC @MohanMarkamPCC pic.twitter.com/c2UaGPS2mF
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023