छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन शुरू हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत हजारों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संगठन का कार्यक्रम चल रहा है। पहले जगदलपुर में था। आज बिलासपुर में है आगे दुर्ग में रहेगा। भाजपा राहुल गांधी से डरती है। अमित शाह के दुर्ग दौरे को लेकर कहा, पिछली बार उन्होंने जो नारा दिया था 65 पार, वह कांग्रेस के लिए था।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मोहन मरकाम ने कहा, विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, साढ़े चार साल से बीजेपी नेता बिल में छुपे थे। अब कुकुरमुत्ते की तरह बाहर निकल रहें हैं। जनता समझ चुकी है कि जब चुनाव नजदीक आता है तभी भारतीय जनता पार्टी बाहर निकलती है। भाजपा में एक साल में दो बार नेता प्रतिपक्ष बदल दिया गया।