गाजियाबाद के मोदीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आबिदपुर गांव में इस बात को लेकर बवाल हो गया है कि भगवान शिव के शिवलिंग को कब्रिस्तान की चाहरदीवारी में कैद करने की साजिश हो रही है। हिंदू युवा वाहिनी इस आरोप की वजह से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दे डाली है। पदाधिकारियों का दावा है कि जिस शिवलिंग का जिक्र हो रहा है, वो कब्रिस्तान की बाउंड्री के काफी पास है। 150 साल से वो शिवलिंग वहां पर स्थापित है और लोग पूजा अर्चना भी करने आते रहते हैं। अब मांग यह की जा रही है कि शिवलिंग के लिए एक रास्ता बना दिया जाए, लोगों को डर लगा रहता है कि कभी कोई तनाव की स्थिति पैदा ना हो जाए। इसी वजह से इस बार जब मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, उस शिवलिंग का जलाभिषेक हुआ। वहां मंत्रोच्चारण भी किया गया। पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर मोदीनगर थाने में शिकायत दे दी है। उस शिकायत में बताया गया है कि आबिदपुर गांव एक कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास शिवलिंग है, लेकिन क्योंकि उसकी कोई देखरेख नहीं हो पा रही है, उस वजह से वहां गंदगी हो चुकी है।
गाजियाबाद से बड़ी खबर
कब्रिस्तान में शिवलिंग मिलने का मामला
हिंदू संगठनों ने निकाला अलग रास्ता
बाउंड्री वॉल खड़ी कर अलग रास्ता निकाला #Temple #GhaziabadNews #ZeeUPUK #Hindus @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/R4pwRIfH2h— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 24, 2024
मानकी गांव में यह विवाद शुरू हुआ है वहां पर 80 फीसदी मुस्लिम आबादी है। इसी वजह से हिंदू पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जाबबूझकर शिवलिंग के पास मजाक बनवा दी और फिर भगवान शिव के शिवलिंग को चारदीवारी में कैद करने की कोशिश हुई। अभी के लिए यहां पर एक नए मंदिर निर्माण की मांग भी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है।