ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की साजिश.. ट्रैक पर मिला लोहे का रॉड, टला बड़ा हादसा

राष्ट्रीय

ट्रेन पलटाने के प्रयास के कई मामले सामने आए हैं। ऐसी ही घटना अब ग्वालियर से सामने आई है। जहां पर रेलवे ट्रैक पर एक लोहे की फ्रेम (रॉड) रखी मिली है। इस दौरान 12 किमी की रफ्तार से मालगाड़ी इस ट्रैक पर गुजर रही थी। ट्रैक पर लोहे की रॉड को देखकर ट्रेन को रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना बिरला नगर रेलवे स्टेशन की है। सुबह ग्वालियर जीआरपी थाना प्रभारी को प्वाइंटमेन रीता ठक्कर का मेमो मिला। जिससे उन्हें जानकारी मिली कि सोमवार देर रात बिरला नगर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में लोहे की रॉड बरामद हुई है। इस दौरान एक मालगाड़ी झांसी से इंदौर की ओर 12 किमी की रफ्तार से जा रही थी। जीआरपी थाना प्रभारी ने घटना के संज्ञान में आते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे महकमा हरकत में आया और घटनास्थल पर जाकर आरपीएफ, जीआरपी व वरिष्ठ अधिकारियों ने मुआयना किया।

जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ अधिनियम 1989 की धारा 150 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं लोहे की फ्रेमनूमा रॉड को भी अधीनस्थों की मदद से बरामद कर लिया गया।