उन्नाव में सिपाही बोला- SP सर मैं सुसाइड कर लूंगा, गेम में 15 लाख हार गया

राष्ट्रीय

उन्नाव पुलिस का एक सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख रुपए हार गया। उसने दोस्तों और बैंक से कर्ज लेकर गेम में पैसे लगाए। दोस्तों ने जब पैसे मांगने शुरू किए तो एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा- SP सर, मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। सिपाही ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह बता रहा है कि उसने अलग-अलग जगहों से उधार लिया और लोन लेकर ऑनलाइन गेम खेला और वहां 15 लाख रुपये गंवा दिए. वह कहता है कि उसने कर्ज में दबकर ऐसा करने का फैसला किया है, और वह इसको लेकर काफी परेशान है वीडियो में सिपाही एसपी से गुहार लगाता नजर आ रहा है. वह कहता है कि सभी सिपाहियों के खाते से 500-500 काटकर उसे दिया जाएं. ताकि उसे राहत मिल सके. उसे पैसों से सहयोग किया जाए, वरना तो उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. सिपाही वीडियो में कहता है कि वह अपने ऊपर हुए इस कर्ज से बेहद परेशान है. उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है. उसने कहा कि उसे अगर मदद नहीं मिलती है तो वह आत्महत्या कर लेगा.

घटना के पेश आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात की है और उसके मांसिक और वित्तीय संकट पर ध्यान देने की बात कही है. पुलिस अधिकारी सिपाही को उचित सलाह और मदद का आश्वासन दे रहे हैं, ताकि वह मुश्किल से बाहर आ सके.