संविदा कर्मियों को नियमितीकरण की उम्मीद

क्षेत्रीय

रायपुर : कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र और अब राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर अगली बार कांग्रेस की सरकार बनते ही संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने का ऐलान किया है। इसे छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मियों ने भी गंभीरता से लिया है। अब उन्हें राज्य सरकार से राज्योत्सव पर नियमितीकरण के ऐलान की उम्मीद जगी है।

राजस्थान के घोषणा पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के समस्त विभागों और योजना में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्रिय पदाधिकारी शामिल हुए। राज्य शासन द्वारा विभागावार संविदा कर्मचारियों की मांगी गई जानकारी से अब उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही नियमित किया जाएगा।

जिला स्तर पर नहीं मिली है संविदा कर्मचारियों की जानकारी

संघ के नेता हेमंत सिन्हा ने कहा हाल ही में सरकार ने एक तय फॉर्मेट में संविदा कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा जैसे डिपार्टमेंट ने अपने कार्यरत संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों का डेटा तो दिया है, लेकिन बहुत से ऐसे जिले हैं, जहां इन विभागों ने दफ्तरों से जांगकारी ही नहीं ली है, जबकि वहां संविदा में कर्मचारी कार्यरत हैं। इस जानकारी के बगैर प्रदेश में करीब 45 हजार से अधिक संविदाकर्मी हैं। पूरे आंकड़े मिलने पर यह संख्या और अधिक हो सकती है।