मध्यप्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी की सजा, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है आज 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मोहन यादव ने घोषणा की कि अब मध्य प्रदेश में जो भी किसी को धर्मांतरण के लिए मजबूर करेगा, उसे फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है। मोहन यादव ने कहा, “धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.”