सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी ने किया कमाल, अमेरिका के दो यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप, सीजेआई चंद्रचूड़ ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत एक रसोइये की बेटी ने कमाल कर दिया है. अब अमेरिका से कानून की पढ़ाई करेगी. कुक की बेटी को 41 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. यही वजह है कि सीजेआई यानी भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने बुधवार को रसोइये की बेटी और विधि शोधकर्ता प्रज्ञा को सम्मानित किया. प्रज्ञा ने अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय या मिशिगन विश्वविद्यालय से विधि में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति हासिल की है.

सीजेआई चंद्रचूड़ और अन्य सभी जज दिन का काम शुरू होने से पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों के लाउंज में इकट्ठे हुए और शीर्ष अदालत के रसोइये अजय कुमार सामल की बेटी प्रज्ञा का खड़े होकर अभिनंदन किया. अपने पिता को उच्चतम न्यायालय परिसर में काम करते देख संभवत: प्रज्ञा में कानून की पढ़ाई को लेकर दिलचस्पी बढ़ी.

कूक की बेटी प्रज्ञा का अभिनंदन करने के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि प्रज्ञा ने यह सबकुछ अपने दम पर किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे जिस भी चीज की जरूरत है, उसे प्राप्त करने में वह सफल हो… हम उम्मीद करते हैं कि वह देश की सेवा करने के लिए वापस आएगी.’ उन्होंने कहा, ‘वह जो भी करेगी, उसमें उत्कृष्टता हासिल करेगी.