छत्तीसगढ़ और बिहार में कोरोना की दस्तक.. भारत में तीन हजार के करीब पहुंची कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या

क्षेत्रीय राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. बिलासपुर शहर के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. शहर में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. कोरोना मरीज शहर के तालापारा का रहने वाला है. उसकी उम्र 49 साल है. RTPCR जांच में शख्स की कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही विदेश दौरे से वापस लौटा था. कोरोना की पुष्टि CMHO ने की है.

बिहार वासियों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कोरोना ने केरल और असम के रास्ते बिहार में एंट्री कर ली है। हाल ही में पटना में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित दो रोगियों की पहचान हुई है। इनमें से एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा असम की यात्रा से बिहार आया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है।

भारत में तीन हजार के करीब पहुंची कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या